हापुड़, नवम्बर 12 -- आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ में देव नंदिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वावधान में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स के बारे में जानकारी दी। देव नंदिनी नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या शाइन द्वारा दी गई। कॉलेज की डायरेक्टर और विद्यालय की पूर्व छात्रा डा.विमलेश शर्मा ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी और करियर के विषय में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर करें इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद दानिश ने देव नंदिनी कॉलेज में संचालित जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग के विषय में छात्राओं को बताया कि वहां पर किस प्रकार से एडमिशन ले सकते है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। कार्यक्रम में देव नंदिनी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग क...