मथुरा, नवम्बर 11 -- प्रथम क्वान की-डो चैंपियनशिप में जीटीए ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 30 पदक जीते हैं। इसमें उन्होंने विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में प्रतिभाग किया। कोच पिंकी माथुर ने खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि उन्होंने अनुशासन, मेहनत एवं समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, जो भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप शर्मा ने किया। इसमें विशेष अतिथि बलराम सिंह, सचिव मनोज कुमार, हेमंत कुमार एवं कृष्ण कुमार मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में भुवनेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, रचित कुमार, गौरव चौधरी, कुशल व्यास, पलक एवं दुष्यंत सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...