गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विशेष संगोष्ठी का आयोजन नवल्स पीजी कॉलेज में किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय समन्वयक सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव होना एकेडमिक सुधार की दृष्टि से भी एक सराहनीय पहल है। इससे बार बार होने वाले चुनावों में शैक्षिक संस्थानों में कार्यप्रणाली बाधित होती है। विशिष्ठ अतिथि पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय ने कहा कि बार-बार चुनाव से विकास कार्य बाधित होते हैं। यह पहल जनता को सुगम प्रशासन और निरंतर विकास का अवसर देगी। महिला जागरूकता और राजनीतिक सहभागिता को बढ़ाने में एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। क्षेत्रीय सह-संयोजक उमंग सिंह श्रीनेत, महानगर संयोजक आकर्षण मिश्रा ने भी कार्यक्...