बिहारशरीफ, जून 2 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : एकेडमिक भवन से अस्पताल भवन में शिफ्ट होगा हॉस्पीटल, तैयारी में जुटे अधिकारी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है अस्पताल भवन वर्ष 2022 से एकेडमिक भवन में चला रहा अस्पताल, कई कर्मी हुए तैनात फोटो : भागनबिगहा हॉस्पीटल : पैठना-भागनबिगहा-रहुई राजकीय डेंटल कॉलेज सह अस्पताल का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने डेंटल कॉलेज के एकेडमिक भवन में वर्ष 2022 में डेंटल व सामान्य रोगियेां की इलाज के लिए ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया था। उन दिनों अस्पताल भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। वर्तमान में अस्पताल भवन बनकर पूरी तरह से तैयार है। एकेडमिक भवन से हटाकर अस्पताल भवन में हॉस्पीटल शिफ्ट करने की पहल अधिकारियों द्वारा की जा रही है। संभवत: हफ्तेभर के अंदर...