बक्सर, दिसम्बर 29 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के 11 न. लख के पास स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में वार्षिक समारोह संपन्न हुआ। वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य, गीत, नाटक और समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनकी रचनात्मक क्षमताओं को मंच प्रदान करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रोशन श्रीवास्तव ने कहा कि एकेडमिक ग्लोबल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के विकास पर विशेष ध्यान देता है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सदर विधायक आनंद मिश्र, डॉ. मेजर प...