मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन शनिवार को हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि एकेडमिक कॉन्फ्रेंस में शिक्षक, शोधकर्ता और प्रतिभागी नवीन रणनीतियों पर चर्चा करते हैं और अपने शिक्षण व शोध के तरीकों पर विचार करते हैं। ये शिक्षा में नवाचार और परिवर्तन के लिए एक बौद्धिक मंच प्रदान करते हैं। इस सेमिनार ने विभिन्न देशों के मनोवैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को जोड़कर नवाचारों पर चर्चा कर शिक्षा जगत में एक बड़ी रेखा खींचने का काम किया है। सेंटर फ्रांसिस मिनिकोवासका पेरिस से आए क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रो. सत्यम झा ने कहा कि आज सभी देश सांस्कृतिक एवं सामाजिक विचलन से प्रभावित हैं। सांस्कृतिक विचलन के तहत ए...