आरा, जुलाई 19 -- -अगस्त माह में होगा सातवां दीक्षांत, टॉपर होंगे पुरस्कृत -दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन को लिखा जाएगा पत्र -वोकेशनल कोर्स के सिलेबस में होगा बदलाव, बनेगी कमेटी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। शुरुआत में गत बैठक के निर्णयों के कार्यवृत की संपुष्टि की गयी। साथ ही परीक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों पर एकेडमिक काउंसिल ने अपनी मुहर लगाई। इसके बाद अन्य एजेंडों पर चर्चा शुरू हुई। सभी एजेंडों पर सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजित करने पर निर्णय लिया गया। इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया गया कि अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह के पूर्व आयोजन होगा। कुलपति को इसके लिए अधिकृत किया...