धनबाद, दिसम्बर 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में रविवार को संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कर्मियों के साथ संडे ड्यूटी में भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए ट्रांस्पोर्टिंग कार्य को बाधित कर दिया। मोर्चा ने परियोजना में सुरक्षा व्यवस्था बहाल कराने की मांग भी की है। संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने वेस्ट मोदीडीह चालीस नंबर स्थित पार्किंग स्थल के समीप प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही कार्यरत कर्मियों ने अपने अपने कार्य का बहिष्कार कर दिया। मोर्चा समर्थकों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उत्खनन परियोजना में शाम ढलते ही सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है, वाहनों से डीजल व कोयला लूटकर ले जाते हैं। लेकिन प्रबंधन इस दिशा में कोई पहल नहीं करते हैं। सूचना पाकर कोलियरी के मैनेजर जयंत कुमार मौके पर पहुंचे...