लखनऊ, जनवरी 7 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र 2026-27 से स्नातक स्तर पर स्पेस टेक्नोलॉजी पर माइनर डिग्री कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। एआईसीटीई के नियमों, नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क और एनईपी 2020 के तहत तैयार यह कोर्स 18 क्रेडिट का होगा। जिसमें लांच वेहिकल सिस्टम्स, स्पेसफ्लाइट्स मेकेनिक्स, स्पेसक्राफ्ट सिस्टम्स और स्पेस डाटा प्रोडक्ट्स व सर्विसेज के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल का कार्य कराया जाएगा। इस बाबत किसी भी तरह के सुझाव के लिए अधिष्ठाता स्नातक की ओर से कॉलेजों को पत्र भेजा गया है। जिस पर 15 जनवरी, 2026 तक सुझाव भेजे जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...