लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में स्नातक व परास्नतक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी-पीजी 2025 की मेरिट के आधार पर च्वाइस फिलिंग मंगलवार की शाम से शुरू हो गई है। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 पोर्टल के जरिए पंजीकरण कराया है, वही च्वाइस फिलिंग करने में सक्षम होंगे। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय का कहना है कि सीयूईटी मेरिट से एकेटीयू से संबद्ध 750 से ज्यादा कॉलेजों में बीडेस, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीबीए या बीएमएस, बीसीए, बीटेक लेट्रल, बीफार्मा लेट्रल, एमबीए, एमसीए और एमबीए या एमसीए लेट्रल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। मंगलवार शाम से प्रथम चरण की च्वाइस फिलिंग भी...