लखनऊ, जनवरी 28 -- - विषम सेमेस्टर परीक्षा द्वितीय चरण के तहत ईआरपी पोर्टल खुला - पांच फरवरी तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म और शुल्क लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा द्वितीय चरण के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की रेगुलर व कैरी ओवर परीक्षा के लिए ईआरपी पोर्टल खोल दिया गया है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा कर सकेंगे। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने के लिए पांच फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके अलावा यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों का अनंतिम परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। नव प्रवेशित विद्यार्थी पांच तक कर सकेंगे ना...