लखनऊ, दिसम्बर 3 -- -प्राविधिक विवि में बीटेक, बीफार्मा, एमबीए समेत 20 पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी -23 दिसंबर से 24 जनवरी, 2026 तक लिखित परीक्षा का कार्यक्रम तय लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर के तहत स्नातक व परास्नातक स्तर के 20 पाठ्यक्रमों के रेगुलर व कैरी ओवर विषयों की परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबद्ध संस्थानों और कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया गया है। कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर से 24 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाली परीक्षा के मद्देनजर बीटेक व बीफार्मा तीसरे, पांचवे व सातवे सेमेस्टर, बीआर्क, एमबीए आईएनटी, एमसीए-डीड...