लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत बीफार्मा पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर व प्रथम सेमेस्टर के कैरी ओवर विषयों की परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने सभी संबद्ध कॉलेजों व संस्थानों के प्राचार्यों व निदेशकों को पत्र भी जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दीपक नगरिया का कहना है कि लिखित परीक्षा 26 अगस्त से तीन सितंबर और प्रयोगात्मक या प्रोजेक्ट परीक्षाएं चार से आठ सितंबर तक ऑफलाइन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराया जाना निर्धारित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में किसी तरह की त्रुटि या संशोधन के लिए 11 अगस्त की दोपहर दो बजे तक ई-मेल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...