लखनऊ, नवम्बर 13 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत बीटेक दूसरे वर्ष के छात्र अपनी ब्रांच बदल सकेंगे। ब्रांच परिवर्तन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। साथ ही यह परिवर्तन ईडब्ल्यूएस नियमों के तहत ही होगा। इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबद्ध कॉलेजों को पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक कॉलेजों को यह प्रक्रिया 18 नवंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया का कहना है कि बीटेक दूसरे वर्ष के तीसरे सेमेस्टर में ब्रांच परिवर्तन किया जा सकता है। यह बदलाव खाली सीटों के सापेक्ष ही किया जाएगा। यह 25 फीसदी से अधिक नहीं होगा। बिना कैरीओवर के पहला साल पास करने वाले व अधिकतम अंक लाने वाले विद्यार्थी इसके ल...