लखनऊ, सितम्बर 24 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2025-26 प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि 27 सितंबर को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना पंजीकरण नंबर, जन्म की तारीख और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। प्री-रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका आज एकेटीयू से संबद्ध सभी कालेजों में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 सितंबर को रात 11:59 बजे तक पूरी करनी होगी। इस संबंध में कुलसचिव केशव सिंह ने सभी संबद्ध संस्थानों के निदेशक व प्राचार्य को पत्र जारी किया...