लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 19 सितंबर तक एकेटीयू की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर विवि की ईआरपी के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत जिन अभ्यर्थियों ने गेट, नेट, जीमैट, कैट, सीमैट, जीपैट और पीजीईटीए या बीते पांच वर्षों में कोई अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास की है, उन्हें साक्षात्कार के जरिए सीधे प्रवेश मिल सकेगा। लेकिन यह एकेटीयू फेलोशिप के पात्र नहीं होंगे। इस संबंध में एआईसीटीई और यूजीसी ने पहले से निर्देश जारी कर रखे हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि 20 क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन शुल्क तय सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए दो ...