लखनऊ, अप्रैल 6 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में अर्ह शोधार्थियों की पीएचडी रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) 15 अप्रैल से होगी। इस संबंध में उप परीक्षा नियंत्रक डा. आशुतोष द्विवेदी ने सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि सभी शोधार्थियों को व्यक्तिगत रूप से आरडीसी में शामिल होना है। इसलिए इसकी तिथि व समय उनकी लागिन व एकेटीयू की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। डा. द्विवेदी का कहना है कि शोध कर रहे शोधार्थियों को पीएचडी आर्डिनेंस में दिए गए पीएचडी प्रोग्रेस रिव्यू एंड मानीटरिंग रिपोर्ट भरकर सुपरवाइजर से अग्रसारित कराकर संबंधित आरडीसी में उपलब्ध कराना होगा। जबकि जो भी शोधार्थी शोध कार्य पूरा कर थीसिस जमा करने की अनुमति आरडीसी से चाहते हैं, उन्हें दिए गए प्रारूप पर सभी सूचनाएं भरकर नौ अप्रैल तक विश्वविद्या...