लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातक, परास्नातक, तकनीकी, प्रबंधन, भेषजी, वास्तुकला समेत अन्य पाठ्यक्रमों के लिए संबद्धता विस्तारण, नए पाठ्यक्रम और नए संस्थान प्रारम्भ करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अब 30 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिसके साथ 5000 का शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी जमा करना होगा। जिन संस्थानों को पहले तीन वर्ष की सम्बद्धता दी गई थी, उन्हें भी पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य होगा और उन्हें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और काउन्सिल आफ आर्किटेक्चर से प्राप्त एप्रूवल लेटर अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया में 13 प्रकार के आवेदन शामिल हैं, जिनमें पूर्व से सम्बद्ध संस्थाओं की सम्बद्धता विस्तारण, नवीन ...