लखनऊ, अगस्त 14 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में नौ सितंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को लेकर संभावित मेधावी छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबद्ध संस्थानों को पत्र भी भेज दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह को लेकर सत्र 2024-25 अंतिम वर्ष के कई विधाओं में बीटेक और बीफार्मा पाठ्यक्रमों के ग्रुपवार मेरिट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले टॉप-10 छात्र-छात्राओं की सूची घोषित कर दी गई है। दीक्षांत समारोह में बीते वर्षों की तरह इस बार भी सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले टॉप-10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि संभावित मेरिट सूची में कोई विसंगति होने की अवस्था में 19 अगस्त तक...