लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में ऑटोकैड पर आधारित तीन दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। इन तीन दिनों में छात्रों ने ऑटोकैड पर डिजाइन की बारीकी सीखी। इस दौरान सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए विशेष रूप से टू डी डिजाइन के लिए डिजाइन सॉफ्टवेयर ऑटोकैड के बारे में जानकारी दी गई। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव ने छात्रों से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...