लखनऊ, मई 19 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार से पांच दिवसीय फैकल्टी इनैबलमेंट प्रोग्राम (एफईपी) की शुरुआत कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने की। इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड की मदद से प्रोफेशनल स्किल्स एंड अप्लीकेशन ऑफ एआई इन एजुकेशन विषय पर इस प्रोग्राम के तहत इंडस्ट्री के विशेषज्ञ शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), चैट जीपीटी, ओपेन एआई का प्रशिक्षण देंगे। इससे शिक्षक दैनिक पढ़ाई-लिखाई में एआई का उपयोग कर छात्रों को कुशल बना सकेंगे। कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने तीसरे चरण में है। हमारे शिक्षक अभी पहले चरण की एआई को भी अपनाने में पीछे हैं। अगर एआई और अन्य नई तकनीक को अपनाने में हम संकोच करेंगे तो कहीं न कहीं अपनी प्रासंगिकता को कम करेंगे। एक शिक्षक के तौर पर एआई हमसे हमारा स्थान ले ले...