लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर द्वितीय चरण परीक्षा के तहत कांवड़ यात्रा के चलते स्थगित हुई परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसे परीक्षार्थी एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दीपक नगरिया का कहना है कि 16 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं को कांवड़ यात्रा के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब इन परीक्षाओं का आयोजन 24 से 29 जुलाई तक किया जाएगा। जिसके अंतर्गत बीटेक, बीफार्मा, बीबीए, डीफार्मा, एमआर्क, एमबीए, एमसीए आदि पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...