लखनऊ, अगस्त 13 -- - कुलपति की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विद्यापरिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले -पीजी छात्रों को हर माह मिलेंगे 10 हजार, बीटेक के पाठ्य विन्यास और बीओएस को मंजूरी - शिक्षकों को शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अलाउंस देने के प्रस्तावों पर संस्तुति लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े संबद्ध संस्थानों के हजारों छात्रों की कैरी ओवर परीक्षा अब बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) के आधार पर होगी। वहीं परास्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये पाने का मौका मिल सकेगा। इन प्रस्तावों पर कुलपति की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित विद्या परिषद की बैठक ने मंजूरी प्रदान की। साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि कैरीओवर परीक्षा को ...