लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षिक सत्र 2025-26 से बीटेक की पढ़ाई शुरू होगी। जिसमें दाखिले के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) के लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। चार स्ट्रीम में शुरू होने वाले बीटेक पाठ्यक्रम में जेईई मेंस की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ ही 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। इसके लिए उन्हें यूपीटीएसी वेबसाइट पर जाकर सीधे दाखिले (नॉट अपीयर्ड इन जेईई मेंस अथवा सीयूईटी यूजी 2025) विकल्प पर क्लिक करना होगा। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद में एकेटीयू के ...