लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवादाता डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग और आइबीएम की ओर से आयोजित ऑनलाइन इंटर्नशिप के प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। छात्रों को 60 घंटे का प्रोजेक्ट बेस्ड एक्सपेरिमेंटल लर्निंग वर्चुअल इंटर्नशिप 2025 कराया गया। इंटर्नशिप को 900 छात्रों ने पूरा किया है। इस दौरान छात्रों को नई तकनीकी जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन, गिट हब आदि का प्रशिक्षण इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने दिया। इंटर्नशिप में छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट वर्क भी बनवाये गये। जिसका विशेषज्ञों ने मूल्यांकन किया। इंटर्नशिप के बाद सभी छात्रों को कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में बिना नई तकन...