लखनऊ, अक्टूबर 17 -- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से एकेटीयू (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि) के 120 करोड़ रुपये निकाले जाने के मामले में साइबर थाने की पुलिस टीम ने अहमदाबाद के हवाला कारोबारी विजय द्वारकादास पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया। विजय ने फ्राड की रकम को कई फर्मों और जाली खातों में ट्रांसफर कराई थी। अबतक गिरोह के 11 जालसाज गिरफ्तार हो चुके हैं। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृ़जेश कुमार यादव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विजय द्वारकादास पटेल अहमदाबाद के चांदलोडिया स्थित धर्मराज सोसाइटी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अहमदाबाद में हवाला कारोबार करता है। जालसाजी की रकम विभिन्न फर्मों के खातों में आरटीजीएस कराकर अपना कमीशन लेता है। विजय ने बताया कि फ्राड की साजिश अहमदाबाद में ही रची गई थी। साजिश में यूपी, गुजरात, सूरत और ...