लखनऊ, सितम्बर 16 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब में पंजीकृत स्टार्टअप अब सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) में अपने शोध का क्लीनिकल ट्रायल कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें सीडीआरआई के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिलेगा। यह सुविधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री व सीएसआईआर के वाइस प्रेसीडेंट जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में एकेटीयू और सीडीआरआई के बीच हुए एमओयू के तहत मिलेगी। कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय और सीडीआरआई के निदेशक ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह, स्टार्टअप डीन इनोवेशन प्रो. बीएन मिश्रा, एसो. डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा मौजूद रहे। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि दोनों संस्थानों के बीच हुए एमओयू का फायदा फार्मा क्षेत्र में कार्य कर रहे स्टार्टअप को ...