नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में गुरुवार से विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेजों में पंजीकरण प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी। छात्र वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में एकेटीयू से संबद्ध करीब 40 कॉलेज है। इनमें प्रतिवर्ष लाखों छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीडेस, बीएचएमसीटी और बी फार्मा, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीबीए व बीएमएस, बीसीए, बीटेक लेटरल, बीफार्मेसी लेटरल पाठ्यक्रमों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। छात्र सीयूईटी यूजी के तहत प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं। यूपीटीएसी की वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए लिंक ज...