लखनऊ, दिसम्बर 12 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के चैलेंज मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस संबंध में कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक की ओर से शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया गया है। कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि बीबीए, बीसीए, डीफार्मा, बीवोक और बीडेस पाठ्यक्रम के लिए चैलेंज मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में चैलेंज मूल्यांकन के लिए छात्र को शासनादेश में व्यवस्था के अनुसार मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका देखने के लिए प्रति विषय तीन सौ रुपये विवि के ईआरपी लॉगिन के जरिए ऑन-लाइन जमा करते हुए 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद छात्र की डिजिटल मूल्यांकित उत्तर-पु...