लखनऊ, फरवरी 17 -- - प्रयागराज, वाराणसी में रास्ते बंद होने की वजह से परीक्षाओं को 28 से कराने का निर्णय लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 18 फरवरी से शुरू होने वाली शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर द्वितीय चरण की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं 28 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार का कहना है कि विषम सेमेस्टर के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की रेगुलर और कैरी ओवर विषयों के द्वितीय चरण की लिखित परीक्षाएं 18 से 11 मार्च के बीच कराए जाने की सूचना जारी की गई थी। लेकिन प्रयागराज व वाराणसी में महाकुम्भ मेला और महाशिवरात्रि पर्व के तहत यातायात व्यवस्था...