लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को परिसर स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल रहेंगे। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने सोमवार को विवि में पत्रकारों को बताया कि इस बार सम्बद्ध संस्थान प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा नैंसी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। समारोह में छात्रा नैंसी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा। जबकि कमल रानी वरुण स्मृति स्वर्ण पदक बीटेक के सभी ब्रांच में अनुसूचित जाति की सभी उत...