लखनऊ, जनवरी 19 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग और चिकित्सा विज्ञान के बीच की खाई को खत्म करने के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीकी शोध और नैदानिक विशेषज्ञता को मिलाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को पूरी तरह बदलना है। इस एमओयू पर कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर राम कुमार जायसवाल और एमआरयू, सीटीयू, एआई-हेल्थ एंड इनोवेशन सेल के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राज किशोर सिंह ने हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि एमओयू के तहत तत्काल प्रभाव से कई परियोजनाएं लागू होंगी। 90 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है। जिसमें बायो-प्रिंटिंग व स्टेम सेल नवाचार, मानसिक स्वास्थ्य के लिए एआई और मेडिकल डि...