लखनऊ, मई 3 -- प्राविधिक विवि ने 18 यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों का अनंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी किया लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत सम सेमेस्टर परीक्षा का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। स्नातक व परास्नातक के रेगुलर और कैरीओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके मुताबिक 16 मई से 12 जून, 2025 तक लिखित परीक्षाएं होंगी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दीपक नगरिया ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि सभी संबद्ध संस्थानों और कॉलेजों के निदेशक को प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम भेज दिया गया है। यदि उन्हें कोई आपत्ति है तो वह ई-मेल (dcoe-a@aktu.ac.in) के जरिए छह मई तक सूचना भेज स...