लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके तहत सीयूईटी मेरिट से जिन पाठ्यक्रमों में दाखिला होना है उसके लिए जल्द ही स्पेशल राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके मद्देनजर बीडेस, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए व एमसीए इंटीग्रेटेड, बीबीए या बीएमएस, बीसीए, बीवोक, बीटेक लेट्रल, बीफार्मा लेट्रल, एमबीए, एमसीए, एमबीए या एमसीए लेट्रल पाठ्यक्रम के लिए आठ सितंबर से पंजीकरण दोबारा शुरू होंगे। जिससे पांच चरणों में सीट आवंटन से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा पंजीकरण कर दाखिला पाने का मौका मिलेगा। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय का कहना है कि स्पेशल राउंड के तहत इच्छुक अभ्यर्थी आठ से 10 सितंबर तक पंजीकरण, 20 हजार रुपये का फीस पेमेंट आठ से 10 सितंबर, डॉक्...