लखनऊ, अगस्त 5 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में संचालित बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत जेईई रैंकिंग के आधार पर मंगलवार को दूसरे राउंड के तहत बची सीटों पर अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई। इसके बाद अब सीट कंफर्मेशन और ऑनलाइन विलिंगनेस फ्रीज या फ्लोट के लिए सात अगस्त तक मौका रहेगा। बता दें कि शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 पोर्टल के जरिए कुल 41951 ने च्वॉइस फिलिंग की थी। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में इस सत्र से बीटेक शुरू किया जा रहा है। इसमें कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इन एआई एंड एमएल, वीएलएसआई डिजाइन और मैकेनिकल एंड मेका...