लखनऊ, जून 23 -- - स्पेशल राउंड में जेईई मेंस, सीयूईटी यूजी और इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध 300 से ज्यादा निजी व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसे अभ्यर्थी एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत बीटेक पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। इसमें दो स्पेशल चरण भी शामिल हैं। शुरूआती चार चरणों की काउंसलिंग जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर होगी। जबकि पांचवे चरण में इंटरनल स्लाइडिंग का विकल्प मिलेगा। वहीं छठे और सातवें चरण के लिए नए सि...