लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को बदला-बदला सा नजारा रहा। पढ़ाई, फाइलों और बैठकों में व्यस्त रहने वाले शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने खेल में अपना जौहर दिखाया। दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तहत और मेजर ध्यानचंद की जयंती यानी खेल दिवस के मौके पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। शुरूआत वॉलीबाल के मुकाबले से हुई। जिसमें पहला मैच एकेटीयू प्रशासन व सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की टीम के बीच हुआ। इस मैच को एकेटीयू प्रशासन की टीम ने सीधे सेटों में 2-0 से अपने नाम कर लिया। दूसरा मुकाबला फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीच हुआ। इसमें एफओएपी ने 2-1 से अपना मैच जीत लिया। इसके अलावा क्रिकेट के दो मुकाबलों में कैस और एकेटीयू प्रशासन ने शानदार खेल दिखाते जी...