लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) में संचालित एमटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी कैस की वेबसाइट के जरिए 25 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले यह तिथि 15 जुलाई थी। काउंसलिंग प्रक्रिया निर्धारित शेड्यूल के तहत जारी रहेगी। एकेटीयू के कैस में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत एमटेक पाठ्यक्रम में आवेदन शुरू हो गए हैं। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन, नैनोटेक्नोलॉजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्ट्रीम में एमटेक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 25 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। कुलपति का कहना है कि एमटेक की पां...