लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) में संचालित एमटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी कैस की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर शामिल हो सकते हैं। जिसके सापेक्ष रिक्त सीटों की संख्या भी जारी की गई है। इससे पहले स्पॉट काउंसलिंग की तारीख पांच अगस्त रखी गई थी। एकेटीयू के कैस में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत एमटेक पाठ्यक्रम में आवेदन जारी हैं। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन, नैनोटेक्नोलॉजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्ट्रीम में एमटेक पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सभी स्ट्रीम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने प्रवे...