गाज़ियाबाद, फरवरी 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। अध्यात्मिक नगर स्थित अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में 15 फरवरी से दो दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों के अलावा मास्टर्स वर्ग के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक प्रोफेसर एलपी शर्मा ने बताया कि 15 एवं 16 फरवरी को नेशनल स्तर का एकेजी मेमोरियल ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टेबल टेनिस में कई कैटेगरी के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें व्यक्तिगत मुकाबले के अलावा मेन डबल, वूमेन डबल और मिक्स्ड डबल के मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा मास्टर वर्ग में 40 वर्ष से अधिक के लोग भाग लेंगे। प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता...