बोकारो, मार्च 7 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत एकेकेओसीपी (खासमहल कोनार परियोजना) के नए परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह का स्वागत परियोजना के इनमोसा प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्य ने परियोजना पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ दिया। परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि माइनिंग स्टाफ खदान में प्रथम नेतृत्वकर्ता हैं। उनकी बदौलत ही हम कोयला उत्पादन के कठिन कार्य को सुरक्षा के साथ मुकाम तक पहुंचाते हैं। इसलिए माइनिंग स्टाफ को अपना हौसला बुलंद रखना आवश्यक है। इनमोसा की ओर से मौर्य ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में एकेके परियोजना नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। शाखा सचिव शैलेन्द्र कुमार, एसएच पूर्ति, भूषण मांझी, रवि शंकर प्रसाद, खेली महतो, जुड़े बाउरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...