हरदोई, जुलाई 29 -- हरदोई, संवाददाता। गंगा एक्सप्रेस वे के साथ ही उसके निकट औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए भूमि पुनर्ग्रहण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन ने निवेशकों के लिए रेड कॉर्पेट बिछा दी है। निवेशकों को एकीकृत विनिर्माण एवं लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (आईएमएलसी) में निवेश करने के लिए जिला प्रशासन निवेशकों के पास जा रहा है। प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने निवेशकों को क्लस्टर के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए हैं। सवायजपुर तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे के निकट सरसई, इनायतपुर एवं सेमरझाला के साथ शाहजहांपुर जनपद के मानगढ़ ग्राम पंचायत में एकीकृत विनिर्माण एवं लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (आईएमएलसी) के लिए 337 एकड़ भूमि का क्रय, विनिमय एवं पुनर्ग्रहण किया जाना था। जिला प्रशासन ने 97 प्रतिशत 304...