गया, मई 23 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के भौतिकी विभाग की ओर से "सामान्य सापेक्षता का निर्माण: आइंस्टीन और हिल्बर्ट" विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व परमाणु और प्लाज्मा भौतिकी के प्रसिद्ध विशेषज्ञ प्रो. अविनाश खरे ने भौतिकी की उन्नति और इसमें विभिन्न प्रसिद्ध भौतिकविदों की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया। प्रो. अविनाश खरे ने शोधार्थियों और संकायों को प्रेरित करने के लिए विषय के विख्यात वैज्ञानिकों क्रमशः आइंस्टीन और हिल्बर्ट की जीवनशैली को भी साझा किया। प्रो. खरे ने कहा कि कई व्यक्तिगत मुद्दों के बावजूद, इन वैज्ञानिकों ने विज्ञान और समाज में योगदान दिया। इस व्याख्यान ने श्रोताओं को शोध और शिक्षाविदों में आने वाली समस्याओं के बारे में एक नया दृष्टिकोण और गहरी सम...