गोरखपुर, फरवरी 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण शुरू होने के पूर्व नवीन भवन में शिफ्ट होने वाले 72 मंडल स्तरीय कार्यालयों के भवनों एवं जमीनों की उपयोगिता का ब्योरा जुटाया जा रहा है। मुख्य सचिव के निर्देश पर संबंधित कार्यालयों के भवनों एवं भूमि डाटा जुटाया जा रहा ताकि कार्ययोजना बनाई जा सके। गोरखपुर विकास प्राधिकरण अब तक 46 विभागों से निर्धारित प्रोफार्मा पर जानकारी जुटा चुका है। शेष से भी जल्द सूचनाएं उपलब्ध हो जाएंगी। रेलवे स्टेशन के सामने सिंचाई विभाग के 11 एकड़ के नलकूप परिसर में 316 करोड़ से प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय का भवन 7 मंजिल का होगा। इसमें भूतल के अलावा बेसमेंट भी शामिल है। एडवोकेट ब्लॉक भी 7 मंजिल का होगा लेकिन, इसमें बेसमेंट नहीं होगा। कोर्ट चेंबर भूतल सहित 4 मंजिला होगा। ट्विन टावर में...