चम्पावत, दिसम्बर 4 -- टनकपुर में एकीकृत भीड़ प्रबंधन केंद्र (आईसीएमसी) बनाने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्र बनाने के लिए पुलिस विभाग ने स्थान की तलाश शुरू कर दी है। टनकपुर में शारदा कॉरिडोर विकास योजना के आईसीएमसी बनाए जाएगा। इस केंद्र के लिए पुलिस ने भूमि की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के क्रम में टनकपुर की पुलिस उपाधीक्षक वंदन वर्मा के नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया गया। गुरुवार को टीम ने केंद्र के लिए आईएसबीटी के निर्माणाधीन भवन के चतुर्थ तल का संयुक्त निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि एकीकृत भीड़ प्रबंधन केंद्र बनने से पूर्णागिरि मेले के दौरान नगर क्षेत्र की भीड़ की निगरानी करने में मदद मिल सकेगी। इस दौरान कोतवाल चेतन सिंह रावत, एसआई भीम सिंह राणा, ईजीआईएस कंपनी के प्रबंधक जेवेंद्र सिंह, अर्बन डिजाइनर कल्पना और ट्र...