बांका, दिसम्बर 4 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बच्चों के पोषण स्तर में सुधार और स्वस्थ भविष्य निर्माण को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में नीड्स संस्था द्वारा संचालित जीवन परियोजना का प्रखंड स्तरीय शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रमुख सुरेन्द्र यादव, नगर पंचायत चेयरमैन सपना शिवानी, जीविका के प्रखंड प्रबंधक, सीडीपीओ वंदना दास, स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार, बीएओ मनोज मिश्रा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं डॉ मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर प्रभारी प्रमुख ने कहा कि परियोजना के माध्यम से जनजागरूकता के साथ विभागों एवं समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमार बच्चे है और उनको सही पोषण मिलना उनका अधिकार और समाज कि नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं चेयरमैन...