लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवादाता दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य (दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना) के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एकीकृत पोर्टल बनाया गया है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए आनलाइन निगरानी की जाएगी। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण कौशल प्रभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की मदद से वर्चुअल ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे सहित अन्य अधिकारी इस प्रोग्राम में आनलाइन जुड़े। जिसमें एकीकृत पोर्टल की मदद से हितधारक पंजीकरण, रूचि की अभिव्यक्ति माड्यूल और परियोजना संदर्भ संख्या माड्यूल के बारे में विस्...