प्रयागराज, सितम्बर 10 -- उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में बुधवार को एकीकृत पेंशन योजना (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) विषय पर कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के चैनल हेड पुनाराम साहू ने एकीकृत पेंशन योजना को लागू करने के लिए जारी किए गए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत (एकीकृत पेंशन योजना का संचालन) विनियम, 2025 विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी, उप महाप्रबंधक नितेश कुमार गुप्ता, मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल, मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...