जहानाबाद, नवम्बर 10 -- श्रम भवन के द्वितीय तल के हॉल में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय जहानाबाद जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर तथा जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत शान्तिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान एवं पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय है। एकीकृत जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मतदान समाप्ति के बाद अंतिम रूप से पोल्ड ई.वी.एम. व वी.वी.पैट जमा होने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष मतदान की अवधि या उससे पूर्व फेक न्यूज़, सूचनाओं के आदान-प्रदान पर मीडिया नियंत्रण कक्ष के द्वारा लगातार नजर रखी जा ...