लखीमपुरखीरी, मई 19 -- लखीमपुर। रविवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह परीक्षा परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज के निर्देश पर निर्धारित समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुई। रविवार को हुई एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए कुल 190 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 145 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पहुंच कर परीक्षा दी। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगत प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा संचालित की गई। परीक्षा में केवल कक्षा 8 के छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...